जिनके इरादों में दम होता है, उनकी राहों में कोई ग़म नहीं होता है, छू लेते हैं आसमान वो लोग, जिनके हौसले कभी कम नहीं होता है।
By: प्रिया शर्मा | Published on Oct 17,2025
Category Shayari
यह शायरी एक सीधी सी बात कहती है — अगर तुम्हारा इरादा पक्का है, तो तुम कहीं भी पहुँच सकते हो। बाकी सब गौण है।
ज़िंदगी में problems तो आएंगी ही। दुख होगा, मुश्किलें होंगी। लेकिन जो लोग अपनी बात पर अड़े रहते हैं, वो इन सब चीज़ों को पीछे छोड़ देते हैं।
आसमान छूने का मतलब सिर्फ पैसा या fame नहीं है। असली बात है अंदर से संतुष्ट होना। जब तुम अपनी मेहनत से अपने सपने पूरे करते हो, तब पता चलता है कि जीत का असली मज़ा क्या होता है।
मुझे इस शायरी में यही अच्छा लगता है — ये हमें याद दिलाती है कि हिम्मत मत हारो। चाहे जितनी भी बुरी situation हो, लड़ते रहो। क्योंकि जीतता वही है जो हार नहीं मानता।
बस इतनी सी बात है।
Comments
No comment yet. Be the first to comment