टीचर: बताओ, धरती गोल क्यों है? बच्चा: ताकि कोई कोने में बैठकर क्लास बंक ना करे!

By: Compiled from various sources | Published on Oct 18,2025

Category Jokes

टीचर: बताओ, धरती गोल क्यों है? बच्चा: ताकि कोई कोने में बैठकर क्लास बंक ना करे!

यह जोक बच्चों की मासूम लेकिन शरारती सोच को बखूबी दिखाता है। वैज्ञानिक सवाल का ऐसा मजेदार जवाब तो सिर्फ एक होशियार और नटखट बच्चा ही दे सकता है। बच्चों की यही कल्पना और मस्ती भरा अंदाज़ इस जोक को इतना मज़ेदार बनाता है।

स्कूल के जोक्स हमेशा से ही सबको पसंद आते हैं क्योंकि ये हमें अपने बचपन की यादें ताज़ा करा देते हैं। हम सबने कभी न कभी ऐसे बच्चे देखे हैं जो पढ़ाई से ज़्यादा मस्ती और शरारत में माहिर होते हैं।

यह जोक भले ही सीधा-सादा है, पर असर करता है। टीचर के सामने बच्चों की मासूमियत भरे जवाब और उनकी चुलबुली हरकतें हमेशा से हँसी का सबब बनी हैं। कोई कितना भी बड़ा हो जाए, ऐसे जोक्स सुनकर चेहरे पर मुस्कान ज़रूर आ जाती है।

Share:

Comments

No comment yet. Be the first to comment

Please Sign In or Sign Up to add a comment.